TIRANGA SCAM |
तिरंगा के नाम से फर्जी गैंबलिंग ऐप पर कलर ट्रेडिंग कर रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने काबू किया है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये लोगों को ऐप में रुपये लगाने के लिए उकसाते थे। वह ऐप के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार करने वालों पर नजर रखने का काम करते हैं। उन्हें सूचना मिली कि तिरंगा ऐप के नाम से फर्जी गैंबलिंग ऐप चलाई जा रही है। ऐप पर कलर ट्रेडिंग कर रुपये कमाने का लालच देकर युवाओं को जाल में फंसाया जाता है। यह तिरंगा ऐप विदेशियों द्वारा भारत के लोगों के साथ ठगी करने के लिए चलाई जा रही है, अब तक लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगाई जा चुकी है। पलवल में इस ऐप के जरिये दो युवक लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्हें सूचना मिली कि दोनों साइबर ठग रामनगर पार्क में मौजूद हैं। पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से साथ जुड़े गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटाई जाएगी।
आरोपियों की पहचान जवाहर नगर कैंप निवासी यश कुकरेजा व यूपी के जिला चित्रकूट स्थित गांव ईंटखरी निवासी कुलदीप के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो आरोपी यश कुकरेजा के कब्जे से पांच लाख रुपये नकद,